खरगे के आरोप पर WCD मंत्रालय का जवाब – ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का पैसा नहीं हुआ गायब

“कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज दावा करते हुए कहा था कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाने योजना में 455 करोड़ रुपये गायब हो गए। इस मामले पर अब डब्ल्यूसीडी ने सफाई दी है।”

दिनाँक 01/03/2025 नई दिल्ली

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आरोपों पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (WCD) ने पलटवार किया है। मंत्रालय ने शुक्रवार को सफाई देते हुए कहा कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना में कोई धनराशि गायब नहीं हुई है।

क्या था खरगे का दावा?

मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को सूचना के अधिकार (RTI) से मिली जानकारी के आधार पर दावा किया कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना में 455 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा कि “बहुत हुआ नारी पर वार” का नारा सिर्फ एक दिखावा था, असल में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं।

मंत्रालय ने दी सफाई

WCD मंत्रालय ने खरगे के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि 31 जनवरी 2024 तक योजना के तहत कुल 952.04 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। इसमें:

  • 526.55 करोड़ रुपये राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आवंटित किए गए।
  • 425.49 करोड़ रुपये राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों पर खर्च हुए।

मंत्रालय ने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “झूठा विमर्श गढ़ने के लिए तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है। कोई सार्वजनिक धन गायब नहीं हुआ है। यह योजना एक जन आंदोलन बन चुकी है और समाज में सकारात्मक बदलाव ला रही है।”

सरकार का रुख

सरकार का कहना है कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत बालिकाओं को सुरक्षित और शिक्षित बनाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। वहीं, कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर बनी हुई है।

More From Author

केजरीवाल का भ्रष्टाचार उजागर होगा, इस जन्म में तिहाड़ से बाहर नहीं आएंगे” – प्रवेश वर्मा का तंज

उत्तराखंड हिमस्खलन: 57 मजदूर फंसे, 33 को बचाया गया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी