“हंसता हुआ रावण जब मेघनाथ ओर कुम्भकरण के पुतलों के साथ जब हंसता हुआ जलेगा तो सौहार्द का संदेश भी देगा”
कमल के फूल की आकृति बनेगी रावण दहन में रावण के सिर पर…. मुस्लिम परिवार को होता है गर्व बुराई पर अच्छाई के प्रतीक त्योहार पर पुतले बनाकर… एंकर :- नवाबी शहर टोंक में जब रावण का पुतला जलेगा तो रावण के सिर पर आतिशबाजी से बनेगी कमल के फूल की आकृति सालो से रावण के पुतले बनाकर सौहार्द का संदेश देते आये जयपुर के मुस्लिम परिवार के नईम भाई को गर्व होता है इस बात का की वह ओर उनके पूर्वज पीढ़ी दर पीढ़ी बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरे पर रावण,कुम्भकरण ओर मेघनाथ के पुतले बनाते आये है सत्य की असत्य पर जीत के रूप में मनाए जाने वाले विजयादशमी पर्व पर नवाबी शहर टोंक में हंसता हुआ रावण जब मेघनाथ ओर कुम्भकरण के पुतलों के साथ जब हंसता हुआ जलेगा तो सौहार्द का संदेश भी देगा कि इन पुतलों को बनाने काम आज भी जयपुर के मुस्लिम कलाकारों द्दारा ही किया गया है टोंक में जयपुर से आये कलाकार बताते है कि वह अपने पूर्वजों की परंपरा का निर्वहन आज भी करते आ रहे है और रावण के पुतले बनाते है पर अब रावण के पुतले सालभर की रोजी रोटी का इंतजाम नही कर पाते है देखिये यह रिपोर्ट ।
बाईट 01 नईम भाई, रावण के पुतले बनाने वाला कारीगर टोंक में विजयादशमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा बड़े कुए से शाही लवाजमे के साथ बेंडबाजो के साथ शोभायात्रा निकलेगी जो कि मुख्य बाजार होते हुए दशहरा मैदान पंहुचेगी शोभायात्रा के साथ स्वचलित झाकिया ओर व्यायामशाला के पट्टेबाज अपने करतब दिखाते चलेंगे ओर रावण के पुतले के दहन से पहले लंका दहन ओर कुम्भकरण ओर मेघनाथ के पुतलों का दहन होगा उसके बाद 51 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा रावण दहन के दौरान हाथ और सिर में लगा आतिशबाजी वाला चक्र घूमता नजर आएगा तो मुंह से अंगारे निकलेंगे । दशहरा मैदान में रावण दहन के बाद रामलीला मैदान में भरत मिलाप वह राज्याभिषेक समारोह का आयोजन होगा वही रामलीला के दौरान उल्लेखीनय कार्य करने वाले लोगो का सम्मान भी किया जाएगा ।


