संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण: लोकसभा और राज्यसभा में उठा कई अहम मुद्दे‘बिग बॉस’ पर रोक लगाने की मांग,

दिनाँक 28/03/2025 नई दिल्ली

गुरुवार को संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में लोकसभा और राज्यसभा में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। जहां लोकसभा में आप्रवास विधेयक, विमान किराया, ‘बिग बॉस’ शो पर प्रतिबंध और आशा व आंगनवाड़ी कर्मियों के वेतन पर बात हुई, वहीं राज्यसभा में भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा, मणिपुर में NRC और कैंसर अस्पताल की जरूरत जैसे विषय उठाए गए।

लोकसभा में अहम चर्चा और फैसले

गृह मंत्री अमित शाह ने आप्रवास विधेयक पर बोले
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत में आने वाले प्रवासियों की जानकारी रखना देश की सुरक्षा के लिए जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस विधेयक से भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों को दी नसीहत
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल गांधी को मर्यादा बनाए रखने की याद दिलाने के बाद, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी केंद्रीय मंत्री के कंधे पर हाथ रखने से मना किया।

निशिकांत दुबे की मांग – मुसलमानों को समान अधिकार मिले
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने संविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 49 को लागू करने और मुस्लिम समुदाय को अन्य नागरिकों की तरह समान अधिकार देने की मांग की।

बिग बॉस शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग
बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने लोकसभा में मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ पर रोक लगाने की मांग की। उनका कहना था कि शो में अश्लीलता और अभद्र भाषा का इस्तेमाल होता है, जो समाज के लिए खतरनाक है।

विमान किराए पर होगी आधे घंटे की चर्चा
लोकसभा में हवाई सफर के बढ़ते किराए पर कई सांसदों ने चिंता जताई। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि इस विषय पर सदन में आधे घंटे की चर्चा कराई जाएगी।

आंगनवाड़ी और आशा कर्मियों के वेतन बढ़ाने की मांग
सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में सवाल उठाया कि सांसदों की सैलरी बढ़ गई, लेकिन आंगनवाड़ी और आशा कर्मियों का वेतन कब बढ़ेगा?

More From Author

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया

शिवसेना पदाधिकारी राहुल कनाल का बड़ा दावा – स्टैंड-अप कॉमेडियन को आतंकवादी फंडिंग मिलने का आरोप