शराब घोटाले में गिरफ्तार आईएएस विनय चौबे की तबीयत बिगड़ी, रिम्स में भर्ती

दिनाँक 24/05/2025 नई दिल्ली

रांची, 24 मई — झारखंड में 38 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी विनय चौबे की तबीयत जेल में अचानक बिगड़ गई। उन्हें उच्च रक्तचाप और किडनी से जुड़ी परेशानी की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस मामले में झारखंड स्टेट बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) के जीएम फाइनेंस सुधीर कुमार दास, पूर्व महाप्रबंधक ऑपरेशन सह फाइनेंस सुधीर कुमार और प्लेसमेंट एजेंसी के स्थानीय प्रतिनिधि नीरज सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने इन तीनों को 3 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

शराब घोटाले को लेकर राज्य में लगातार हलचल बनी हुई है।

More From Author

ओरछा रेलवे स्टेशन का हुआ नवीनीकरण, पीएम ने किया वर्चुअल उद्घाटन

अयोध्या श्रीराम मंदिर में 3 जून से होगी रामदरबार की प्राण प्रतिष्ठा