दिनाँक 23/03/2025 नई दिल्ली
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में पीएम मित्र योजना के तहत लखनऊ-हरदोई सीमा पर एक हजार एकड़ में प्रस्तावित मेगा टेक्सटाइल और अपैरल पार्क की स्थापना के लिये इंवेस्टर्स मीट कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पार्क उत्तर प्रदेष को टेक्सटाइल हब के रूप में स्थापित करेगा और रोजगार के नये अवसर सृजित करेगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने वस्त्र उद्योग में निवेष करने वाले 80 निवेषकों को 210 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राषि वितरित की। इस अवसर पर पीएम मित्र पार्क के लिये सात सौ करोड़ रुपये के दो एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश वस्त्र उत्पादन में 13 प्रतिशत योगदान के साथ देश में तीसरे स्थान पर है


