BJP flag and cap on Gandhi statue, new controversy in Bihar politics

गांधी प्रतिमा पर भाजपा का झंडा और टोपी, बिहार की राजनीति में नया विवाद

दिनाँक 17/09/2025 नई दिल्ली

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यहां रामकृष्ण उच्च विद्यालय के गेट पर लगी गांधी जी की प्रतिमा पर भाजपा का झंडा, पट्टा और भगवा टोपी पहनाई गई। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई।

विपक्षी दलों ने इसे गांधी जी का अपमान बताते हुए भाजपा और आरएसएस पर हमला बोला।

घटना के बाद जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेजप्रताप यादव मीनापुर पहुंचे। उन्होंने प्रतिमा का दूध और गंगाजल से शुद्धिकरण किया और फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।

तेजप्रताप यादव ने कहा—
“मीनापुर शहीदों की धरती है। गांधी जी जैसे महापुरुष का अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिसने भी यह किया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ये कायर और देशद्रोही हैं, इतिहास इन्हें कभी माफ नहीं करेगा।”

More From Author

'Seva Pakhwada' begins on PM Modi's birthday, service programmes held across Rajasthan

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर ‘सेवा पखवाड़ा’ की शुरुआत, पूरे राजस्थान में हुए सेवा कार्यक्रम

Nitish government's gift to construction workers of Bihar

बिहार के निर्माण श्रमिकों को नीतीश सरकार की सौगात, 802 करोड़ की राशि सीधे खातों में हस्तांतरित