दिनाँक 06/05/2025 नई दिल्ली
नई दिल्ली, 06 मई — पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। इसी कड़ी में आज गृह मंत्रालय में नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता भारत के गृह सचिव गोविंद मोहन ने की, जिसमें देशभर के उच्च अधिकारी शामिल हुए।
7 मई को 244 जिलों में होगी मॉक ड्रिल
केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि 7 मई 2025 को देश के 244 चिन्हित सिविल डिफेंस जिलों में बड़े पैमाने पर मॉक ड्रिल कराई जाएगी। यह अभ्यास गांव स्तर तक किया जाएगा। इसका मकसद देशभर में आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखना और उन्हें और मजबूत करना है।
क्या-क्या होगा मॉक ड्रिल में?
- सबसे पहले एयर रेड वार्निंग सायरन बजेगा, जिससे हमले की चेतावनी दी जाएगी।
- आम नागरिकों, छात्रों और कर्मचारियों को आपात स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- क्रैश ब्लैक आउट यानी लाइट्स बंद करने का अभ्यास भी होगा, ताकि दुश्मन को कोई निशाना न मिल सके।
- महत्वपूर्ण ठिकानों और कारखानों को सुरक्षित करने की तैयारी की जाएगी।
- निकासी योजना (Evacuation Plan) को अपडेट किया जाएगा और उसका रिहर्सल भी होगा।
गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट रहने और पूरी तैयारी के साथ मॉक ड्रिल सफल कराने के निर्देश दिए हैं।


