अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 15 से 21 जून तक उत्तर प्रदेश में योग सप्ताह, 4075 स्थानों पर होगा सामूहिक योगाभ्यास

दिनाँक 01/06/2025 नई दिल्ली

योगी सरकार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह मनाएगी। इस अवसर पर प्रदेश भर में विभिन्न स्तरों पर बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित होंगे, जैसे सामूहिक योग सत्र, सेमिनार, कार्यशाला, भाषण प्रतियोगिता, और निबंध लेखन।

प्रमुख सचिव आयुष रंजन कुमार ने बताया कि प्रदेश में 5000 प्रशिक्षित योग ट्रेनर्स योग शिक्षा का प्रचार-प्रसार करेंगे। इस अवसर पर देश भर में 1,00,000 स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास होगा, जिसमें प्रदेश के 4,075 स्थानों पर 21 जून को कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अनुसार कार्यक्रम होंगे।

More From Author

अर्थव्यवस्था को राहत, मई में जीएसटी कलेक्शन 16.4% बढ़कर 2.01 लाख करोड़ के पार

दिल्ली-एनसीआर में आंधी और तेज बारिश, गर्मी से मिली राहत