“बरेली में गूगल मैप ने फिर से गलत रास्ता बताया जिससे एक कार कलापुर नहर में गिर गई। हादसे के बाद कार को जेसीबी की मदत से नहर से बाहर निकाला गया”
दिनाँक 03/12/2024
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के बरेली में गूगल मैप की गड़बड़ी के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। गलत दिशा दिखाने की वजह से एक कार नहर में गिर गई। गनीमत रही कि इसमें कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। बरेली के इज्जत नगर थाना इलाके के पीलीभीत रोड स्थित एक कार गूगल मैप के कारण कलापुर नहर में गिर गई। कार में तीन लोग सवार थे। घटना की जानकारी होते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को नहर से निकलवाया।
थाना प्रभारी धनंजव पांडेय ने बताया कि औरैया निवासी दिव्यांशु पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह और उनके साथ दो लोग अपनी टाटा टैगोर कार से निकले थे।वह सैटेलाइट से गूगल मैप के सहारे पीलीभीत जा रहे थे। कलापुर नहर ने गांव बरकापुर तिराहा के पास सड़क का कटान कर दिया है। इस वजह से कार नहर में पलट गई। कार में सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए। कार को क्रेन से बाहर निकलवा दिया गया।
इस तरह के हादसों से लोगों में गूगल मैप की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि तकनीक पर पूरी तरह निर्भर होने से पहले सतर्क रहना जरूरी है।


