दिनाँक 24/03/2025 नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली और उनके बेटे को रविवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। जफर अली पर 24 नवंबर 2024 को संभल में हुई हिंसा के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।
एसआईटी कर रही पूछताछ
संभल कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि जफर अली को एसआईटी ने हिरासत में लेकर बयान दर्ज किया है। यह पूछताछ पिछले साल जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा से जुड़ी है।
परिवार ने लगाए आरोप
जफर अली के बड़े भाई ताहिर अली ने आरोप लगाया कि अली को जानबूझकर हिरासत में लिया गया ताकि वह संभल हिंसा की जांच के लिए गठित आयोग के सामने अपना बयान न दे सकें। उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि संभल का प्रशासन तनाव बढ़ा रहा है और शांति नहीं चाहता।
संभल हिंसा का मामला
24 नवंबर 2024 को संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी और 19 लोग, जिनमें कई पुलिसकर्मी भी शामिल थे, घायल हो गए थे। एसआईटी पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और जफर अली से पूछताछ जारी है।


