शिमला में 5 से 9 मई तक रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, तैयारियों को लेकर प्रशासन अलर्ट

दिनाँक 30/04/2025 नई दिल्ली

शिमला, 30 अप्रैल – देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 5 मई से 9 मई, 2025 तक शिमला के दौरे पर आ रही हैं। इस दौरान वह शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास ‘दी रिट्रीट’ में ठहरेंगी। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर शिमला जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिला दंडाधिकारी अनुपम कश्यप ने आज एक अहम बैठक में सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे सभी तैयारियां समय पर पूरी करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का दौरा प्रशासन के लिए एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करना होगा।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि कल्याणी हेलीपैड से दी रिट्रीट तक और राष्ट्रपति के काफिले के गुजरने वाले सभी रास्तों की मरम्मत जल्द पूरी की जाए। साथ ही इन रास्तों पर बिजली की तारों का भी उचित रखरखाव सुनिश्चित करने को कहा गया। नगर निगम को दी रिट्रीट और उसके आसपास के इलाके की साफ-सफाई बनाए रखने को कहा गया है। वहीं, एसजेपीएनएल को पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

अग्निशमन विभाग को दी रिट्रीट और अन्य अहम जगहों का फायर ऑडिट करने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग को भी पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने ढली, संजौली और अन्य इलाकों में सड़कों के किनारे खड़े वाहनों को हटाने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की योजना बनाई है। इसके अलावा शिमला शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी की जाएगी।

अगर किसी विभाग को तैयारियों में कोई दिक्कत आती है, तो वे सीधे एडीएम (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा से संपर्क कर सकते हैं। बैठक में अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

More From Author

पहलगाम आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री मोदी की उच्च स्तरीय बैठक, देश की सुरक्षा पर मंथन

जाति जनगणना का कांग्रेस ने किया समर्थन, राहुल गांधी बोले – सरकार के फैसले के साथ हैं