परीक्षा पे चर्चा 2025 का समापन, मेधावी छात्रों ने साझा किए सफलता के टिप्स

दिनाँक 18/02/2025 नई दिल्ली

र्यक्रम में बड़ी परीक्षाओं के टॉपर्स ने अपनी सफलता की कहानियां साझा कीं और छात्रों को जरूरी टिप्स दिए।

इस साल आईआईटी-जेईई, यूपीएससी, सीएलएटी और एनडीए जैसी परीक्षाओं के टॉपर्स ने भाग लिया। इनमें आईएससी टॉपर शुचिस्मिता अधिकारी, मणिपुर विश्वविद्यालय से एमबीबीएस स्नातक बी निष्ठा, आईआईटी दिल्ली के टॉपर आशीष वर्मा, सीबीएसई टॉपर राधिका सिंघल, आईआईटी-जेईई एडवांस्ड एआईआर-1 वाविलाला चिदविलास रेड्डी, सीएलएटी एआईआर-1 जय कुमार बोहरा, एनडीए एआईआर-1 अरमानप्रीत सिंह और यूपीएससी एआईआर-1 इशिता किशोर शामिल थे।

टॉपर्स के सफलता के मंत्र

👉 स्मार्ट स्टडी करें – एमबीबीएस स्नातक बी निष्ठा ने कहा कि पूरे सिलेबस को लेकर तनाव न लें। उन्होंने नोट्स बनाने की बजाय फ्लोचार्ट और छोटे पॉइंट्स लिखकर पढ़ाई की, जिससे रिवीजन आसान हुआ।

👉 डर से निपटें – यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर ने परीक्षा के डर पर कहा कि घबराहट को सकारात्मक सोच और सही रणनीति से कम किया जा सकता है।

👉 नियमित अभ्यास करें – आईआईटी टॉपर आशीष वर्मा ने बताया कि किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से मेहनत करना जरूरी है।

👉 रूटीन और ब्रेक लें – टॉपर्स ने सलाह दी कि सही रूटीन बनाएं, लक्ष्य तय करें और बीच-बीच में ब्रेक लें, ताकि पढ़ाई के दौरान तनाव न हो।

इस दौरान छात्रों को अपने सवाल पूछने का भी मौका मिला। टॉपर्स ने न केवल पढ़ाई की रणनीति बताई, बल्कि परीक्षा के डर और चिंता से निपटने के सुझाव भी दिए।

‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ इस साल भी भारत और विदेशों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ। इस कार्यक्रम ने छात्रों को सकारात्मक सोच, सही तैयारी और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा का सामना करने के लिए प्रेरित किया।

More From Author

रणवीर इलाहाबादिया के बाद अब समय रैना की पुलिस ने नहीं सुनी बात, कहा- दफ्तर आना ही होगा

प्रधानमंत्री मोदी की कतर के अमीर से मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर बनी सहमति