नितिन गडकरी का बयान – मुस्लिम समाज को शिक्षा के साथ ज्ञान-विज्ञान की सबसे ज्यादा जरूरत

दिनाँक 16/03/2025 नई दिल्ली

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में एक कॉलेज के दीक्षांत समारोह के दौरान मुस्लिम समुदाय को शिक्षा की ओर अधिक ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है, खासकर मुस्लिम समुदाय के लिए। गडकरी ने अपील करते हुए कहा कि मुस्लिम युवाओं को मेडिकल, इंजीनियरिंग और अन्य क्षेत्रों में अपनी पहचान बनानी चाहिए।

इंजीनियरिंग कॉलेज अंजुमन इस्लाम को देने की बताई वजह

गडकरी ने बताया कि जब वे महाराष्ट्र में विधायक थे, तब उन्हें एक इंजीनियरिंग कॉलेज मिला था, जिसे उन्होंने नागपुर के अंजुमन इस्लाम को दे दिया। जब उनसे इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा, “हमारे समाज में सबसे ज्यादा शिक्षा की जरूरत मुस्लिम समुदाय को है।”

मुस्लिम समुदाय को विज्ञान और तकनीक से जुड़ने की सलाह

गडकरी ने कहा कि मुस्लिम समाज के कुछ गिने-चुने व्यवसाय लोकप्रिय हैं, जैसे चाय की टपरी, पान ठेला, कबाड़ी की दुकान, ट्रक ड्राइवर और क्लीनर। उन्होंने समुदाय से अपील की कि वे शिक्षा और रोजगार के महत्व को समझें और आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर जैसे क्षेत्रों में भी आगे बढ़ें।

उन्होंने कहा, “मस्जिद में नमाज पढ़ें, सौ बार पढ़ें, लेकिन इसके साथ ही विज्ञान और तकनीक को भी आत्मसात करें। यह विज्ञान और तकनीक का युग है और इसमें मुस्लिम समाज की भागीदारी बढ़नी चाहिए।”

जात-पंथ से ऊपर हैं योग्यता और गुण – गडकरी

गडकरी ने कहा कि वे जात, धर्म या भाषा के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं करते। “व्यक्ति जाति, धर्म या भाषा से बड़ा नहीं होता, बल्कि अपने गुणों से बड़ा बनता है। राजनीति में कई बातें चलती रहती हैं, लेकिन हम अपने हिसाब से काम करेंगे। जिसे वोट देना होगा, देगा, जिसे नहीं देना होगा, नहीं देगा।”

उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने अपने ज्ञान और विज्ञान से पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया। गडकरी ने उम्मीद जताई कि अगर मुस्लिम युवा शिक्षा और रोजगार के नए क्षेत्रों में आगे आएंगे तो इससे पूरे समाज का विकास होगा।

More From Author

पंजाब में AAP सरकार के तीन साल पूरे, केजरीवाल और भगवंत मान ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था

IPL 2025 : विराट कोहली बैंगलुरु पहुंचे, आरसीबी के अनबॉक्स इवेंट में दिखेंगे स्टाइलिश अंदाज में