दिनाँक 13/03/2025 नई दिल्ली
संभल: होली के जुलूस को लेकर संभल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिन रास्तों से गुलाल की चौपाइयों और होली का जुलूस निकलेगा, वहां धार्मिक स्थलों को दोनों पक्षों की सहमति के बाद ढका गया।
10 मस्जिदों को किया गया कवर
बुधवार को जुलूस मार्ग पर पड़ने वाली 10 मस्जिदों को ढक दिया गया। एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि यह फैसला दोनों समुदायों की सहमति के बाद लिया गया ताकि सौहार्द बना रहे।
जामा मस्जिद कमेटी ने बदला जुमे की नमाज का समय
इस बीच, जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट ने ऐलान किया कि जुमे की नमाज का समय 2:30 बजे कर दिया गया। यह फैसला होली के जुलूस और नमाज के समय में टकराव से बचने के लिए लिया गया।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि शांति बनाए रखने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
- 27 क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) तैनात की गई हैं।
- शहर को 6 जोन और 29 सेक्टरों में बांटा गया है।
- प्रत्येक सेक्टर में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी की तैनाती हुई है।
- त्रिस्तरीय सुरक्षा के तहत PAC बटालियन तैनात की गई है।
- 250 से ज्यादा CCTV कैमरे और ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
संभल में फिलहाल पूरी तरह शांति बनी हुई है और प्रशासन ने त्योहारों को सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं।


