New Delhi Railway Station पर प्रयागराज जाने वालों की भारी भीड़, 4 महिलाएं बेहोश, भगदड़ की खबर अफवाह – रेलवे का बयान

“घटनाक्रम तब सामने आया जब महाकुंभ जाने के लिए भारी भीड़ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची। इनमें से अधिकतर यात्री ऐसे थे जिनके पास कन्फर्म ट्रेन टिकट नहीं थे। रेलवे के मुताबिक, स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।”

दिनाँक 16/02/2025 नई दिल्ली

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ यात्रियों की भारी भीड़, रेलवे ने भगदड़ की खबर को अफवाह बताया

शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। अधिकतर लोग प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए जा रहे थे। इनमें से कई यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट नहीं थे, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।

भीड़ के कारण कुछ यात्री बेहोश हो गए, लेकिन रेलवे ने भगदड़ की खबर को अफवाह बताया है। रेलवे का कहना है कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और यात्रियों की सुविधा के लिए दो कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

More From Author

CBSE 2025 : आज से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, 42 लाख से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा

बस 24-36 घंटे का इंतजार, जल्द मिलेगा दिल्ली को नया CM! इस दिन हो सकता है शपथ ग्रहण