“प्रधानमंत्री मोदी ने देवेंद्र फडणवीस के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे और अजित पवार को उपमुख्यमंत्री की शपथ लेने पर उनको बधाई दी”
दिनाँक 05/12/2024
महाराष्ट्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने और एकनाथ शिंदे व अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि यह टीम राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और सुशासन देने के लिए पूरी मेहनत करेगी।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि यह टीम अनुभव और ऊर्जा का बेहतरीन मिश्रण है और महायुति को महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जनादेश इसी टीम के सामूहिक प्रयासों की वजह से मिला। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र के विकास के लिए हरसंभव मदद करेगी।
देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें शपथ दिलाई। साथ ही, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।


