दिनाँक 05/07/2025 नई दिल्ली
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना के गर्दनीबाग स्थित बापू टावर के छठे तल पर बने नए प्रशासनिक कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर इस नए ऑफिस की शुरुआत की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बापू टावर का निरीक्षण किया और वहां की सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
गांधी जी की जीवनी और आदर्शों का अद्भुत संग्रह
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने भूतल पर बने ओरिएंटेशन हॉल और तीसरे व पांचवें तल्ले पर बनी दीर्घाओं (गैलरियों) को देखा। भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को गांधी जी के जीवन से जुड़ी घटनाओं, उनके विचारों और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को दिखाने वाली प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बापू टावर बहुत भव्य बना है। यहां आकर लोग महात्मा गांधी के जीवन, विचार और आदर्शों को अच्छे से समझ पाएंगे। खासकर नई पीढ़ी के लिए यह सीखने का बेहतरीन स्थान है।
बच्चों से की मुलाकात, दिया संदेश
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने वहां आए स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की और उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे बापू टावर को जरूर देखें और महात्मा गांधी के आदर्शों और विचारों को जानें-समझें।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम., एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा और कई अन्य अधिकारी व स्कूली बच्चे मौजूद थे।


