दिनाँक 11/ 07/2025 नई दिल्ली
चाईबासा। राज्य में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का सघन अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र के घने जंगलों में सुरक्षाबलों ने एक विशेष ऑपरेशन चलाया।
इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली और उन्होंने नक्सलियों के पांच बंकरों को ध्वस्त कर दिया। इन बंकरों से दो आईईडी और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई, जिन्हें बाद में मौके पर ही सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया।
इसके अलावा बंकरों से नक्सलियों के दैनिक उपयोग की कई चीजें भी बरामद हुई हैं। सुरक्षा बलों का कहना है कि इस कार्रवाई से नक्सलियों के मंसूबों को बड़ा झटका लगा है और इलाके में शांति बहाली के लिए ऑपरेशन जारी रहेगा।


