अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के उर्स में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से चादर पेश

“अजमेर में चल रहे सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से चादर पेश की गई।”

दिनाँक 04/01/2025 नई दिल्ली

अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चादर चढ़ाई गई। यह चादर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मजार शरीफ पर पेश की। इस दौरान उन्होंने देश में शांति, सौहार्द और भाईचारे की दुआ मांगी।

श्री रिजिजू ने ख्वाजा साहब के बुलंद दरवाजे से प्रधानमंत्री का संदेश भी पढ़ा। संदेश में प्रधानमंत्री ने उर्स में शामिल सभी ज़ायरीन को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ख्वाजा साहब के मानवता और लोक कल्याण के संदेश ने दुनियाभर में लोगों पर गहरी छाप छोड़ी है। उर्स का यह आयोजन आपसी जुड़ाव और भाईचारे को मजबूत करेगा।

इस मौके पर किरेन रिजिजू ने कहा कि पूरा भारतीय समाज एकजुट होकर दुनिया में शांति के लिए काम करेगा। उन्होंने दरगाह के नए वेब पोर्टल और गरीब नवाज ऐप की भी शुरुआत की। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी, अल्पसंख्यक मंत्रालय के सचिव डॉ. चंद्रशेखर कुमार और संयुक्त सचिव श्रेसा सी शाइक मोहीउद्दीन भी मौजूद रहे।

More From Author

भारत के परमाणु वैज्ञानिक डॉ. चिदंबरम का निधन, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

तेलंगाना : चीन में बढ़ते hMPV मामलों पर सरकार सतर्क, गाइडलाइन जारी