महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा: फडणवीस को गृह मंत्रालय, शिंदे और पवार को मिले ये विभाग

“महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार ने आज (21 दिसंबर) मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास गृह विभाग के साथ-साथ कानून और न्याय, सामान्य प्रशासन, और सूचना व प्रभार विभाग की जिम्मेदारी रहेगी। वहीं, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शहरी विकास, आवास और लोक निर्माण विभाग सौंपे गए हैं”

दिनाँक 21/12/2024 नई दिल्ली

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को अपने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया। उन्होंने गृह विभाग अपने पास रखा, जो डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को नहीं दिया गया। शिंदे को शहरी विकास, आवास और लोक निर्माण (सार्वजनिक उद्यम) विभाग सौंपा गया है।

दूसरे डिप्टी सीएम अजीत पवार को वित्त और योजना तथा राज्य उत्पाद शुल्क विभाग की जिम्मेदारी मिली है। फडणवीस के पास गृह विभाग के साथ ऊर्जा, कानून और न्याय, सामान्य प्रशासन और सूचना एवं प्रचार विभाग भी रहेंगे।

यह विभागों का बंटवारा विधानसभा का शीतकालीन सत्र खत्म होने के बाद किया गया। इससे पहले 15 दिसंबर को 39 मंत्रियों ने शपथ ली थी, जबकि 5 दिसंबर को फडणवीस और दोनों डिप्टी सीएम ने शपथ ग्रहण किया था।

20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा, राकांपा और शिवसेना के महायुति गठबंधन ने 288 में से 230 सीटें जीती थीं। भाजपा के चंद्रशेखर बावनकुले को राजस्व विभाग, राधाकृष्ण विखे पाटिल को जल संसाधन, चंद्रकांत पाटिल को उच्च और तकनीकी शिक्षा तथा संसदीय मामले, और गिरीश महाजन को जल संसाधन (विदर्भ, तापी, कोंकण) और आपदा प्रबंधन विभाग मिला है।

More From Author

PM Modi Kuwait Visit : PM मोदी ने कहा: चार दशक बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री कुवैत आया,भारतीय नागरिकों से की बातचीत

U19 Women Asia Cup 2024: भारत-बांग्लादेश के बीच फाइनल, जानें कहां देखें मैच