दिनाँक 25/07/2025 नई दिल्ली
भारत और चीन के बीच सीमा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए कल नई दिल्ली में एक अहम बैठक हुई। यह सीमा मामलों के परामर्श और समन्वय तंत्र (WMCC) की 34वीं बैठक थी। इस बैठक में भारत की ओर से पूर्वी एशिया मामलों के संयुक्त सचिव गौरंगलाल दास ने नेतृत्व किया, जबकि चीन की ओर से विदेश मंत्रालय के सीमा और समुद्री विभाग के महानिदेशक हॉंग लियांग शामिल हुए।
दोनों देशों ने सीमा पर बनी मौजूदा शांति पर संतोष जताया और भरोसा जताया कि भविष्य में द्विपक्षीय रिश्ते सामान्य होंगे।
इसके साथ ही, दोनों पक्षों ने राजनयिक और सैन्य स्तर पर नियमित संवाद जारी रखने की सहमति दी। भारत में इस साल होने वाली विशेष प्रतिनिधि स्तर की अगली वार्ता की तैयारी पर भी चर्चा हुई।


