दिनाँक 18/07/2025 नई दिल्ली
भिलाई की नमी राय पारिख ने जापान में 5 से 14 जुलाई तक हुई अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर देश और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। नमी ने महिलाओं के 57 किलोग्राम वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 185 किलो डेडलिफ्ट किया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
इस प्रतियोगिता में भारत की तरफ से 31 खिलाड़ियों की टीम ने हिस्सा लिया था, जिसमें 18 महिला और 13 पुरुष खिलाड़ी शामिल थे। भारतीय टीम ने ओवरऑल चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक जीते और कुल तीसरा स्थान हासिल किया।
नमी की इस उपलब्धि पर पूरे भिलाई में खुशी की लहर है और उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं।


