18 साल बाद RCB का सपना हुआ पूरा, पहली बार IPL चैंपियन बनी

दिनांक 04/06/2025 नई दिल्ली

18 साल के लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने ‘ई साला कप नामदे’ का सपना सच कर दिखाया। आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम कर ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 191 रन का लक्ष्य रखा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने तेज़ शुरुआत की। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने अच्छी ओपनिंग दी, लेकिन प्रियांश 24 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पंजाब का स्कोर एक विकेट पर 72 रन था, लेकिन अगले 26 रनों के भीतर टीम ने 3 अहम विकेट गंवा दिए। कप्तान श्रेयस अय्यर भी सिर्फ 1 रन बनाकर लौट गए।

पंजाब की मिडिल ओवरों में खराब बल्लेबाज़ी हार की बड़ी वजह बनी। नेहल वढेरा और शशांक सिंह ने कोशिश की, लेकिन कोई बड़ी पार्टनरशिप नहीं हो पाई। लोअर ऑर्डर में मार्कस स्टोइनिस और शशांक जैसे बल्लेबाज़ भी कुछ खास नहीं कर सके।

क्रुणाल पंड्या और रोमारियो शेफर्ड ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पंजाब की कमर तोड़ दी। आखिर में पंजाब की टीम 7 विकेट पर 184 रन ही बना सकी और RCB ने 6 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

More From Author

देश में 4026 एक्टिव कोविड केस, स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क

PM मोदी ने आंध्र प्रदेश में ‘योगांध्र 2025’ की सराहना की, 21 जून को योग दिवस का बेसब्री से इंतज़ार