दिल्ली चुनाव से पहले AAP के 7 विधायकों ने दिया इस्तीफा

“दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के 7 विधायकों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है।”

दिनाँक 31/01/2025 नई दिल्ली

दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के 7 विधायकों ने अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वाले विधायकों में पालम से भावना गौड़, महरौली से नरेश यादव, जनकपुरी से राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर से मदन लाल, त्रिलोकपुरी से रोहित महरौलिया, बिजवासन से बीएस जून और आदर्श नगर से पवन शर्मा शामिल हैं। इन विधायकों ने पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई है।

गौरतलब है कि नरेश यादव, जो दो बार विधायक रह चुके हैं, को आम आदमी पार्टी ने तीसरी बार उम्मीदवार बनाया था। हालांकि, एक बेअदबी मामले में आरोप सिद्ध होने के बाद नरेश यादव ने खुद अपना टिकट वापस कर दिया था, जिसके बाद पार्टी ने महरौली से दूसरा उम्मीदवार उतारा।

More From Author

स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा भरकर फेंका, पुलिस ने हिरासत में लिया

दिल्ली चुनाव: द्वारका में गरजे PM मोदी, बोले – दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए