मुस्तफाबाद में इमारत गिरने से 4 की मौत, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जताया दुख

दिनाँक 19/04/2025 नई दिल्ली

नई दिल्ली, 19 अप्रैल – दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के एक इमारत गिरने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका है। यह हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ, जब लोग सो रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। मौके पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) और अन्य एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मुस्तफाबाद में इमारत गिरने की दर्दनाक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

मुख्यमंत्री ने बताया कि घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे और शोक संतप्त परिवारों को यह दुःख सहने की शक्ति दे।”

बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात दिल्ली के मौसम में अचानक बदलाव आया था, और कुछ ही घंटों बाद यह हादसा हो गया। मामले की जांच जारी है।

More From Author

छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में राष्ट्रीय स्तर पर मिला बड़ा सम्मान

विश्व लिवर दिवस पर पीएम मोदी ने दी स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह, कहा – “भोजन को बनाएं औषधि