मंदसौर- स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत नगर पालिका सभागृह में जिले के 110 सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया।

“कलेक्टर अदिती गर्ग द्वारा जिले के 110 सफाई कर्मियों को सम्मानित किया”

स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत नगर पालिका सभागृह में राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष  रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर अदिती गर्ग द्वारा जिले के 110 सफाई कर्मियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण कार्यक्रम को देखा और सुना गया।

27 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू हुआ। 2 अक्टूबर के दिन इसका समापन किया गया तथा सफाई करने पर सम्मानित किया गया। नशा मुक्ति अभियान 2 अक्टूबर से शुरू हुआ जो की 8 अक्टूबर तक चलेगा। नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।

More From Author

मध्यप्रदेश – प्रदेश में कल से 11 अक्टूबर तक “शक्ति अभिनंदन अभियान’’ आयोजित किया जा रहा है।

नवरात्र को लेकर बाबा नगरी में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी