अग्निवीरों को यूपी सरकार का तोहफा — पुलिस और फायर सर्विस में 20% आरक्षण

दिनाँक 03/06/2025 नई दिल्ली

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में अग्निवीरों को लेकर अहम फैसला लिया गया। इसके तहत यूपी पुलिस, पीएसी, घुड़सवार दस्ता और फायरमैन की सीधी भर्ती में 20 प्रतिशत पद पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित रहेंगे।

इतना ही नहीं, उन्हें अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट भी दी जाएगी। साथ ही भूतपूर्व सैनिकों की तरह अग्निवीर के तौर पर दी गई सेवा अवधि को भी आयु सीमा में घटाया जाएगा।

देश में सबसे ज्यादा आरक्षण यूपी में
अब तक देश में सीआईएसफ, बीएसएफ जैसी अर्धसैनिक बलों में 10% आरक्षण और ओडिशा व हरियाणा में भी अग्निवीरों को 10-10 प्रतिशत आरक्षण मिलता है। लेकिन यूपी सरकार ने 20% आरक्षण देकर अग्निवीरों को सबसे बड़ा मौका दिया है।

अग्निपथ योजना के तहत पहला बैच 2026 में आएगा बाहर
भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना में चार साल की सेवा के बाद युवा अग्निवीर के रूप में बाहर आएंगे। यूपी सरकार ने पहले ही इन युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता देने का ऐलान कर दिया था, जिसे अब कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है।

More From Author

योगी कैबिनेट के बड़े फैसले — बीएंडबी-होमस्टे नीति, पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण और उद्योगों को प्रोत्साहन को मिली मंजूरी

देश में 4026 एक्टिव कोविड केस, स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क