केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ईवीएम पर आरोपों को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा

“केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हार का दोष दूसरों पर डालने की प्रवृत्ति सही नहीं है​”

Date 01/12/2024

सिंधिया ने कहा, “जब विपक्ष जीतता है, तो ईवीएम सही होती है, लेकिन जब वे हारते हैं, तो इसे दोषपूर्ण बताने लगते हैं। यह दोहरा मापदंड कब तक चलेगा? यह सोच लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अविश्वास पैदा करने का प्रयास है।”

विपक्षी दलों ने बार-बार ईवीएम की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं। उनका दावा है कि इन मशीनों में हेरफेर संभव है, जिससे चुनाव परिणाम प्रभावित हो सकते हैं। हाल ही में विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग से बैलट पेपर की वापसी की मांग भी की है।

चुनाव आयोग ने पहले ही स्पष्ट किया है कि ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित और विश्वसनीय हैं। आयोग ने तकनीकी और स्वतंत्र ऑडिट के जरिए ईवीएम की पारदर्शिता सुनिश्चित की है।

More From Author

दिल्ली कोर्ट में सुनवाई,आप विधायक नरेश बालियान की गिरफ्तारी पर उठे सवाल

किसानों का विरोध प्रदर्शन : दिल्ली कूच पर अड़े किसान, नोएडा पुलिस की ने सख्ती की घोषणा