दिनाँक 25/06/2025 नई दिल्ली
जम्मू की एक अदालत ने सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले के मामले में गिरफ्तार किए गए परवेज अहमद और बशीर अहमद को पांच दिन की एनआईए रिमांड पर भेज दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, दोनों पर हमले में शामिल आतंकियों को पनाह देने और मदद करने का आरोप है। इस हमले में 26 बेगुनाह लोगों की जान चली गई थी, जिससे देशभर में सनसनी फैल गई थी।
सोमवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। एनआईए की याचिका पर सुनवाई के बाद अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पांच दिन की रिमांड मंजूर की। अब 27 जून 2025 को इस मामले की अगली सुनवाई होगी। माना जा रहा है कि एनआईए पूछताछ में इनसे हमले से जुड़ी कई अहम जानकारियां जुटा सकती है।


