गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगे पीलीभीत के बाघ मित्र अतुल सिंह, दिल्ली से आया बुलावा

दिनाँक 18/01/2025 नई दिल्ली

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में वन्यजीव संरक्षण के लिए पूर्णत समर्पित बाघ मित्र अतुल सिंह को इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए नई दिल्ली आमंत्रित किया गया है। अतुल सिंह पीलीभीत जिले के ऐसे पहले बाघ मित्र हैं जिनको इस राष्ट्रीय पर्व में आमंत्रित किया गया है। प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि यह जनपद और सभी बाघ मित्रों के लिए बड़े ही गर्व का विषय है।

प्रभागीय वनाधिकारी के अलावा वरिष्ठ परियोजना अधिकारी डब्ल्यू डब्ल्यू एफ नरेश कुमार एवं समस्त बाघ मित्रों ने अतुल सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। पीलीभीत के बाघ मित्रों की निस्वार्थ सेवा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में सराहना की थी।

More From Author

पीएम मोदी ने RINL को दिया 11,440 करोड़ का पैकेज

महाकुम्भ में ‘गीता प्रेस गोरखपुर’ के पास भीषण आग, राहत कार्य जारी