दिनाँक 30/06/2025 नई दिल्ली
अमरनाथ यात्रा की शुरुआत से पहले जम्मू के सरस्वती धाम में टिकट काउंटरों की औपचारिक शुरुआत कर दी गई है। इस बार यहां कुल 12 टिकट काउंटर लगाए गए हैं, जिनमें से 6 काउंटर पहलगाम रूट और 6 बालटाल रूट के लिए तय किए गए हैं। दोनों रूटों के लिए हर दिन एक-एक हजार टिकट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
मौसम का ध्यान रखते हुए वॉटरप्रूफ वेटिंग रूम भी बनाए गए हैं, ताकि बारिश या खराब मौसम में श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।
एसडीएम जम्मू साउथ मनु हंसा ने बताया कि यहीं एकमात्र ऐसा टिकट काउंटर है, जहां से अमरनाथ यात्रा के लिए टिकट मिलते हैं। टिकटों का कोटा अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से भीड़ को देखते हुए जारी किया जाता है।
आयु सीमा के नियम भी लागू
इस साल यात्रा में भाग लेने के लिए 13 साल से कम और 70 साल से ऊपर के लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी। यह फैसला उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह
देश के अलग-अलग हिस्सों से आए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रद्धालुओं ने कहा कि हाल ही में पहलगाम में हुई घटना के बावजूद उन्हें भारतीय सेना और प्रशासन पर पूरा भरोसा है। उन्होंने सभी देशवासियों से इस पवित्र यात्रा में शामिल होने की अपील भी की।


