नूंह में में फिर मचा बवाल: दो पक्षों में पथराव, युवती को जिंदा जलाया; तनाव के बाद पुलिस की तैनाती

“मृतक युवती के भाई निसार ने आरोप लगाया है कि पथराव के दौरान आरोपियों ने उसकी बहन शहनाज पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस हादसे में शहनाज बुरी तरह जल गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई”

दिनाँक 14 /12 /2024 नई दिल्ली

नूंह : लहरवाड़ी गांव में शुक्रवार शाम को दो पक्षों के बीच पथराव हुआ, जिससे एक युवती की आग लगने से मौत हो गई। इस संघर्ष के कारण गांव में तनाव फैल गया है। पीड़ित पक्ष युवती की मौत को लेकर आरोपी पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहा है, जबकि दूसरा पक्ष इसे युवती का आत्मदाह मान रहा है।घटना का मूल कारण आठ महीने पहले मिट्टी डालने के विवाद में हुई रिजवान नाम के युवक की हत्या है। इस मामले में 35 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन अधिकांश आरोपी फरार हैं।

पीड़ित परिवार उनकी गिरफ्तारी की बार-बार मांग कर रहा था। शुक्रवार को जब आरोपी पक्ष के लोग गांव लौटे, तो पीड़ित परिवार ने इसका विरोध किया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और पथराव हुआ।मृतक युवती शहनाज के भाई निसार ने आरोप लगाया कि पथराव के दौरान आरोपियों ने उसकी बहन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे उसकी बहन पूरी तरह जल गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शहनाज दिव्यांग थी और तलाकशुदा थी, और अपने पिता के घर पर रह रही थी।

वहीं, दूसरा पक्ष इसे आत्मदाह मान रहा है। घटना के बाद पुलिस ने गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है और मामले की जांच जारी है।

More From Author

Railways: कुंभ के लिए दिल्ली से स्पेशल ट्रेनें, खास सुविधाओं के साथ डेमू-मेमू ट्रेन भी उपलब्ध

लोकसभा में राहुल गांधी बोले: मनुस्मृति और संविधान के बीच लड़ाई, 50% आरक्षण की दीवार तोड़ेंगे