तेज प्रताप यादव फिर विवादों में, गार्ड से डांस करवाया, बिना हेलमेट स्कूटर चलाने पर कटा चालान

“तेज प्रताप यादव होली के दौरान पुलिसकर्मी को डांस करवाने और बिना हेलमेट स्कूटर चलाने के विवादों में घिर गए। पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया गया है, जबकि तेज प्रताप का चालान हुआ।”

दिनाँक 16/03/2025 नई दिल्ली

पटना : बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। होली के मौके पर उन्होंने अपने सुरक्षा गार्ड से जबरदस्ती डांस करवाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिसकर्मी दीपक कुमार को वर्दी में डांस करने पर लाइन हाजिर कर दिया गया।

बिना हेलमेट स्कूटर चलाने पर चालान

तेज प्रताप यादव का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें वे बिना हेलमेट स्कूटर चलाते नजर आए। इस पर यातायात विभाग ने उनका चालान काट दिया। आरोप है कि उनके पास प्रदूषण प्रमाणपत्र और वाहन बीमा भी नहीं था।

होली मिलन समारोह में हुआ विवाद

तेज प्रताप ने अपने आधिकारिक आवास पर होली मिलन समारोह आयोजित किया था। वायरल वीडियो में वे सोफे पर बैठे माइक पकड़े नजर आ रहे हैं और पुलिसकर्मी से कहते हैं,
“ऐ सिपाही, ऐ दीपक, अभी एक गाना बजाएंगे, जिस पर तुमको ठुमका लगाना पड़ेगा। नहीं लगाओगे, तो तुमको ‘सस्पेंड’ कर देंगे। बुरा न मानो, होली है।”

इस बयान के बाद विवाद और बढ़ गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

More From Author

पीएम मोदी : पाकिस्तान की आतंक की नीति आज दुनिया में बेनक़ाब

प्रधानमंत्री मोदी ने RBI को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड 2025 मिलने पर दी बधाई