दिनाँक 02/07/2025 नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां थाना देवा क्षेत्र के घेरी गांव में 12 साल के अखिलेश प्रताप सिंह की अचानक मौत हो गई। कक्षा 7 में पढ़ने वाला अखिलेश स्कूल के पहले दिन खुशी-खुशी निकला था। कार से उतरकर जब वह बैग कंधे पर टांग रहा था, तभी अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा।
परिजन आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले गए, फिर लखनऊ के बड़े अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों का कहना है कि अखिलेश पूरी तरह स्वस्थ था और उसे कोई बीमारी नहीं थी। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटे की मौत की खबर से पिता जितेंद्र प्रताप सिंह पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
अस्पताल के डॉक्टर भी इतनी कम उम्र में ऐसी अचानक मौत से हैरान हैं। वहीं, बाराबंकी के एंथोनी स्कूल में भी इस घटना से शोक की लहर है। परिवार अब भी समझ नहीं पा रहा कि बिल्कुल ठीक-ठाक बच्चा अचानक कैसे चल बसा।


