शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 1700 और निफ्टी 500 अंक चढ़ा

दिनाँक 09/04/2025 नई दिल्ली

मंगलवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सोमवार की बड़ी गिरावट के बाद निवेशकों ने जमकर खरीदारी की, जिससे बाजार में जोरदार उछाल आया। बीएसई सेंसेक्स 1700 अंक से ज्यादा चढ़कर दोपहर तक 74,800 के करीब पहुंच गया, जबकि निफ्टी में भी 500 अंकों की तेजी देखी गई और यह 22,650 के आसपास कारोबार कर रहा था।

बाजार में ये उछाल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक से पहले देखने को मिल रही है। उम्मीद है कि इस बैठक में रेपो रेट में 0.25% की कटौती की जा सकती है, जिससे निवेशकों का मूड सकारात्मक बना हुआ है।

तेजी के चलते बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4.61 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है और अब यह 393.86 लाख करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया है। निफ्टी के कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स में 3% और धातु, रियल एस्टेट और वित्तीय सेक्टर में 2% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अच्छा माहौल रहा। अमेरिका और एशियाई बाजारों में उछाल के चलते भारत के बाजारों को भी सपोर्ट मिला। जापान का निक्केई इंडेक्स 5.6% चढ़ा है। वहीं, कच्चे तेल की कीमत गिरकर 65 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई है, जो अगस्त 2021 के बाद सबसे कम है।

बीएसई के टॉप 30 स्टॉक्स में सभी शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। सबसे ज्यादा बढ़त जोमैटो और टाइटन में देखी गई, जिनके शेयरों में 4% से ज्यादा की तेजी आई। इसके अलावा एसबीआई, एलएंडटी और एशियन पेंट्स के शेयरों में भी करीब 3% की तेजी रही।

कुल मिलाकर बाजार का रुख फिलहाल सकारात्मक है और निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में यह तेजी बनी रह सकती है।

More From Author

West Bengal Violence : मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक, कई गाड़‍ियों में आग, इंटरनेट सेवाएं बंद

दिल्ली में अंबेडकर सम्मान समारोह में बोले जयराम ठाकुर – कांग्रेस ने बाबा साहेब का हमेशा अपमान किया