बागेश्वर धाम : कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री को पंजाब से जान से मारने की धमकी, सिख कट्टरपंथी बरजिंदर ने धीरेंद्र शास्त्री के बयान को गोल्डन टेम्पल से जोड़ा

“पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने जान से मारने की धमकी दी है। परवाना ने पंडित शास्त्री को पंजाब आने की चुनौती दी और उनके बयान को गोल्डन टेम्पल से जोड़ा। इस मामले में वीरेंद्र शांडिल्य ने परवाना की गिरफ्तारी की मांग की है”

नई दिल्ली : बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को इंटरनेट मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना का एक वीडियो में सामने आया है जिसमें कहा जा रही है कि धीरेंद्र शास्त्री की उल्टी गिनती शुरू हो गई है उन्हें मार डालेंगे, परवाना ने पंडित शास्त्री को पंजाब आने तक की चुनौती दे डाली

सिख कट्टरपंथी ने दी धमकी

बताया जाता है कि पं धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के दौरा संभल मामले को लेकर हरिहर मंदिर के संबंध में बयान दिया था, जिसे पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने अमृतसर स्थित हर मंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल से जोड़ दिया है।

More From Author

केंद्रीय मंत्रियों संग पीएम मोदी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, विक्रांत मैसी बोले- यह मेरे लिए गर्व का क्षण है”

गाजियाबाद वकीलों की हड़ताल “न्यायालय परिसर के गेट पर शुरू किया धरना” चेतावनी थाने जाकर देंगे गिरफ्तारी