दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 पर विशेष कार्यक्रम, विजेंद्र गुप्ता ने सहकारिता की भूमिका को बताया अहम

दिनाँक 07/07/2025 नई दिल्ली

गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति में यूनाइटेड थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटीज़ फेडरेशन ऑफ दिल्ली लिमिटेड की ओर से अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के मौके पर एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि जब भारत आत्मनिर्भर और समावेशी विकास की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है, ऐसे में सहकारिता क्षेत्र को भी अपनी भूमिका बढ़ानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सहकारिता के ज़रिए न सिर्फ आर्थिक मजबूती लाई जा सकती है, बल्कि समाज में एकजुटता, भाईचारा और सतत विकास के लक्ष्य भी पूरे किए जा सकते हैं।

इस मौके पर सहकारी क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाली कई संस्थाओं और लोगों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में सहयोग और भाईचारे की भावना को समाज में और मजबूत करने की अपील की गई।

विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने साल 2025 को “अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष” घोषित किया है। इसका थीम है — “सहकारिताएं एक बेहतर विश्व का निर्माण करती हैं।” उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा मौका है, जब दुनिया भर में सहकारी संगठनों की अहमियत और उनके योगदान को वैश्विक मंच पर सामने रखा जाएगा।

More From Author

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बिहार दौरे पर, समस्तीपुर में 17 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

श्री अमरनाथ यात्रा: 3 दिन में 70 हजार श्रद्धालु पहुंचे, आज जम्मू से 8605 यात्रियों का छठा जत्था रवाना