नेपाल में जेन Z आंदोलन के दौरान अब तक 36 लोगों की मौत, 1,771 घायल घर लौटे

“देशभर में 284 घायल अस्पतालों में भर्ती, 1,771 को इलाज के बाद छुट्टी; राष्ट्रपति आवास पर हलचल तेज़”

दिनाँक 12/09/2025 नई दिल्ली

नेपाल के स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने जेन Z आंदोलन के दौरान हुई हिंसक घटनाओं का ताज़ा ब्योरा जारी किया है। मंत्रालय के सचिव डॉ. विकास देवकोटा ने बताया कि अब तक कुल 36 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, देशभर के 52 अस्पतालों में 284 लोग इलाज करा रहे हैं, जबकि 1,771 घायल उपचार के बाद घर लौट चुके हैं। ये आंकड़े मंत्रालय ने अलग-अलग अस्पतालों से मिली जानकारी के आधार पर जारी किए हैं।

इस बीच, नेपाल सेना ने कहा है कि मौजूदा हालात और जेन Z आंदोलन को लेकर कई मीडिया संस्थानों में भ्रामक और गलत खबरें चलाई जा रही हैं।

उधर, नेपाल में सरकार के खिलाफ हुए इस बड़े विद्रोह के बाद अब अंतरिम सरकार बनाने की कोशिशें तेज़ हो गई हैं। राजधानी काठमांडू सहित पूरे देश में हालात बिगड़े होने के चलते राष्ट्रपति आवास पर इस मुद्दे पर अहम बैठक होने की संभावना जताई गई है।

गुरुवार को भी राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और संसद के स्पीकर देवराज घिमिरे की मुलाकात हुई थी। दोनों नेताओं ने हालिया राजनीतिक संकट पर चर्चा की और जल्द समाधान खोजने पर जोर दिया। राष्ट्रपति पौडेल ने कहा कि समाधान संविधान के दायरे में ही तलाशा जाएगा।

More From Author

GST reform on the initiative of Prime Minister Modi: Now only 5% and 18% slabs will remain

प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर जीएसटी में सुधार: अब केवल 5% और 18% स्लैब रहेंगे

Supreme Court's strictness: Ban on firecrackers should be implemented not only in Delhi-NCR but in the whole country"

सुप्रीम कोर्ट की सख़्ती: पटाखों पर बैन सिर्फ दिल्ली-एनसीआर नहीं, पूरे देश में लागू हो”