दिनाँक 07/07/2025 नई दिल्ली
श्री अमरनाथ गुफा मंदिर में हर रोज़ सैकड़ों तीर्थयात्री आ रहे हैं दर्शन के लिए। यहां के श्रद्धालुओं का उत्साह देखकर लगता है कि यहां की महिमा और माहात्म्य को समझना मुश्किल हो जाता है। 3 जुलाई से शुरू हुई श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान अब तक 70 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।
श्री अमरनाथ धाम समुद्र तल से लगभग 4 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, और यहां के दर्शन के लिए लोगों का आना अनवरत जारी है। आज, जम्मू से 8605 श्रद्धालुओं का छठा जत्था रवाना हुआ है श्री अमरनाथ यात्रा के लिए।
जम्मू से आधारित शिविर से अब तक 40 हजार से अधिक तीर्थयात्री रवाना हो चुके हैं। यात्रा के लिए खुले पंजीकरण काउंटरों पर भी भारी भीड़ देखी जा सकती है, और अधिकारियों ने इस भीड़ को कम करने के लिए काउंटरों की संख्या बढ़ा दी है।


