मुंबई में वेव्स प्रतियोगिता में रायपुर की टीम की बड़ी कामयाबी, जापान में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व

दिनाँक 05/05/2025 नई दिल्ली

मुंबई — छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के युवाओं ने देशभर में अपना परचम लहराया है। मुंबई में आयोजित वेव्स प्रतियोगिता में रायपुर की एनटैनजल्ड स्टूडियो टीम ने एनिमे श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है। खास बात यह है कि अब इस टीम को जापान में भारत का प्रतिनिधित्व करने का भी मौका मिलेगा।

टीम के सदस्य शुभ्रांशु सिंह ने आकाशवाणी समाचार से बातचीत में बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर के करीब एक हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद उनकी टीम ने पहला स्थान पाया।

शुभ्रांशु ने कहा कि देश के रचनात्मक युवाओं के लिए वेव्स एक शानदार मंच है, जो उम्मीद से भी बड़ा साबित हुआ है। उन्होंने इस मौके को अपनी टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि और भविष्य के लिए प्रेरणा बताया।

More From Author

खेलो इंडिया यूथ गेम्स की धमाकेदार शुरुआत, कई खेल स्पर्धाएं शुरू

उत्तर प्रदेश: योगी सरकार की ऊर्जा में आत्मनिर्भरता की बड़ी पहल