दिनाँक 06/06/2025 नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचेंगे, जहां वे कई अहम विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज चिनाब पुल का उद्घाटन करेंगे, जो 359 मीटर की ऊंचाई पर बना है। इसके साथ ही वे देश के पहले केबल-स्टेड रेल पुल अंजी ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे, जो इस पहाड़ी इलाके में रेल संपर्क को बेहतर बनाएगा।
पीएम मोदी उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना को भी देश को समर्पित करेंगे। करीब 43,780 करोड़ रुपये की लागत वाली इस 272 किमी लंबी परियोजना में 36 सुरंग और 943 पुल शामिल हैं। इससे कश्मीर घाटी का पूरे देश से हर मौसम में संपर्क बना रहेगा।
इसके अलावा प्रधानमंत्री श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर और श्रीनगर से कटरा के बीच चलने वाली दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को सफर में काफी राहत मिलेगी।
प्रधानमंत्री कई सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें एनएच-701 पर राफियाबाद-कुपवाड़ा सड़क, एनएच-444 पर शोपियां बाईपास और श्रीनगर में दो फ्लाईओवर शामिल हैं।
प्रधानमंत्री कटरा में 350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की भी आधारशिला रखेंगे। यह रियासी जिले का पहला मेडिकल कॉलेज होगा और इससे स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।


