दिनाँक 29/04/2025 नई दिल्ली
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए एक अहम बैठक की। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA), चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। इस हमले के बाद देशभर में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
इससे पहले दिन में गृह मंत्रालय में भी एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने की। बैठक में सीमा सुरक्षा बल (BSF), असम राइफल्स, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिए गए हैं। डोडा जिले में सोमवार को पुलिस ने आतंकियों के ठिकानों पर 13 जगह छापेमारी की।
सूत्रों का कहना है कि अभियान की संवेदनशीलता को देखते हुए फिलहाल ज्यादा जानकारी साझा नहीं की जा रही है। लेकिन केंद्र सरकार और सुरक्षाबल पूरी तरह से सतर्क हैं और हालात पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।


