दिनाँक 30/05/2025 नई दिल्ली
पटना, 30 मई : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार बिहार दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने बिहटा एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव के निर्माण कार्य की भी शुरुआत की।
पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के बन जाने से अब एयरपोर्ट का क्षेत्र 65 हजार वर्ग मीटर तक बढ़ गया है। इसमें पांच नए एयरो ब्रिज और छह बैगेज कन्वेयर बेल्ट लगाए गए हैं। इससे यात्रियों को अब सीधा चेक-इन के बाद विमान में जाने की सुविधा मिलेगी और सामान लेने में भी आसानी होगी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि इस टर्मिनल के शुरू होने से पटना एयरपोर्ट की सालाना क्षमता एक करोड़ यात्रियों तक पहुँच जाएगी।
वहीं नागर विमानन मंत्रालय के सचिव समीर सिन्हा ने कहा कि बिहार के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। बिहटा में बनने वाला नया एयरपोर्ट भी जल्द शुरू होगा, जो हर साल 50 लाख यात्रियों को सेवा देगा। इस एयरपोर्ट से बिहार के आईआईटी और अन्य बड़े संस्थानों को देश के अन्य हिस्सों से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
सुविधाओं से भरपूर और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बना यह नया टर्मिनल बिहार की तरक्की में एक और अहम कदम माना जा रहा है।


