प्रधानमंत्री मोदी ने हिसार से देश को दिए कई संदेश, अंबेडकर जयंती पर रखी 7 बड़ी बातें

दिनाँक 15/04/2025 नई दिल्ली

अंबेडकर जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के हिसार पहुंचे। यहां उन्होंने अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट की शुरुआत की और एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने कई अहम मुद्दों पर खुलकर बात की। आइए जानते हैं उनके भाषण की 7 बड़ी बातें आसान भाषा में:

हवाई सफर अब आम लोगों की पहुंच में
पीएम मोदी ने बताया कि 2014 से पहले भारत में सिर्फ 74 एयरपोर्ट थे, लेकिन पिछले 10 सालों में इनकी संख्या बढ़कर 150 से ज्यादा हो गई है। उन्होंने कहा कि पहले जो लोग ‘हवाई चप्पल’ पहनते थे, अब वही लोग ‘हवाई जहाज’ में उड़ रहे हैं। हिसार से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट की शुरुआत को उन्होंने इसी का उदाहरण बताया।

अंबेडकर के विचार सरकार की प्रेरणा
मोदी ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के विचार और उनका जीवन उनकी सरकार के कामकाज की प्रेरणा रहे हैं। उनकी सरकार की हर योजना समाज के गरीब, दलित, आदिवासी, महिलाएं और वंचित वर्गों के हित में बनी है।

धर्म के आधार पर आरक्षण अंबेडकर के खिलाफ
उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उसने तुष्टिकरण की राजनीति की है। उन्होंने कर्नाटक सरकार द्वारा धर्म के आधार पर दिए गए आरक्षण को अंबेडकर के सिद्धांतों के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने कभी धर्म के आधार पर आरक्षण की इजाजत नहीं दी थी।

वक्फ कानून का दुरुपयोग और गरीबों का नुकसान
पीएम ने आरोप लगाया कि वक्फ कानून का इस्तेमाल करके कुछ भू-माफियाओं ने गरीबों की जमीनें हड़प लीं, और इससे मुसलमानों के गरीब और पिछड़े तबकों को कोई फायदा नहीं मिला। उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार ने कानूनों को ऐसा बना दिया है कि आदिवासियों की जमीन को कोई छू भी नहीं सकता।

हरियाणा से पुराना रिश्ता
मोदी ने बताया कि जब उन्हें भाजपा ने हरियाणा की ज़िम्मेदारी दी थी, तो वे यहीं से संगठन को खड़ा करने में लगे थे। आज जो हरियाणा की मजबूत भाजपा है, वह उन्हीं दिनों की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कहा कि भाजपा अब हरियाणा को विकसित राज्य बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

नल से जल – ग्रामीण भारत में बड़ा बदलाव
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब उनकी सरकार आई थी, तब गांवों में सिर्फ 16% घरों में पाइप से पानी आता था। लेकिन अब 80% ग्रामीण घरों में नल का कनेक्शन पहुंच चुका है। 12 करोड़ से ज्यादा घरों में पानी का कनेक्शन दिया गया है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के आशीर्वाद से वो यह आंकड़ा 100% तक पहुंचाना चाहते हैं।

विकसित भारत’ का सपना
अपने पूरे भाषण में पीएम मोदी ने बार-बार यह बात दोहराई कि उनकी सरकार का लक्ष्य है – विकसित भारत, और इसके लिए वे बाबा साहेब अंबेडकर के बताए रास्ते पर चल रहे हैं।

यह भाषण अंबेडकर जयंती के मौके पर था, लेकिन इसके जरिए प्रधानमंत्री ने आने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए कई अहम संदेश भी दिए।

More From Author

वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ AIMPLB का विरोध तेज, 19 अप्रैल को हैदराबाद में जनसभा

कांग्रेस में प्रियंका गांधी वाड्रा की बड़ी भूमिका पर जल्द फैसला संभव