नोएडा में शातिर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 03 लग्जरी गाड़ियां और 05 लाख रुपये बरामद

दिनाँक 06/07/2025 नई दिल्ली

गौतमबुद्ध नगर के बिसरख इलाके में पुलिस ने एक ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह लोगों को पैसे दोगुना करने और करेंसी बदलकर रकम बढ़ाने का लालच देता था। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये लोग अमीर दिखने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे और रकम लेकर मौके से फरार हो जाते थे।

कुछ दिन पहले बिसरख थाना क्षेत्र में इसी तरह की ठगी की गई थी। पीड़ित रोबिन ने पुलिस को बताया कि वह लॉजिस्टिक का काम करते हैं। उनकी जान-पहचान पहले विवेक मिश्रा से हुई, फिर विवेक के जरिए अमेठी के पवन मिश्रा से। पवन ने रोबिन को लोकेश, संजीव और अरमान से मिलवाया। इन लोगों ने रोबिन को झांसा दिया कि अगर वो 500-500 के नोट में 10 लाख रुपए देगा तो तुरंत उसे छोटे नोट बनाकर और रकम बढ़ाकर वापस कर देंगे। इससे रोबिन और उसका साथी लालच में आ गए।

1 जुलाई को चेरी काउंटी के पास पेट्रोल पंप पर रोबिन ने इन लोगों को 10 लाख रुपए दिए। आरोपी पैसे लेकर अपनी-अपनी गाड़ियों में बैठकर वहां से फरार हो गए। इसके बाद रोबिन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रोजा याकूबपुर के पास से तीन आरोपियों — लोकेश मिश्रा (मध्यप्रदेश), पवन कुमार मिश्रा (अमेठी) और संजीव कुमार शर्मा (हरियाणा) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से 4,83,500 रुपए नकद और ठगी में इस्तेमाल की गई तीन लग्जरी गाड़ियां — सलबिया, आई-20 और स्कॉर्पियो बरामद की। गिरोह का एक सदस्य अरमान अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि ये शातिर अपराधी हैं, जो पहले भी कई लोगों को इसी तरह ठग चुके हैं। इनके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी है।

More From Author

ठाणे में दुकानदार पर हमले की सीएम फडणवीस ने की कड़ी निंदा, कहा- भाषा के नाम पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं

धनबाद में सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे बाहर