पीएम मोदी की चेतावनी: निर्दोषों का खून बहाने का अंजाम महाविनाश

दिनाँक 14/05/2025 नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शानदार कामयाबी के बाद भारतीय वायुसेना के जांबाज़ अफसरों और जवानों से मुलाकात की। इस मौके पर पीएम मोदी ने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि देश हमेशा अपने सशस्त्र बलों का ऋणी रहेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘भारत माता की जय’ सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि हर सैनिक की शपथ है। ऑपरेशन सिंदूर ने पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि निर्दोषों का खून बहाने वालों का अंजाम क्या होता है। पीएम मोदी ने गर्व से कहा कि हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान की साजिशों और दुस्साहस को करारा जवाब दिया और आतंकवादी शिविरों को तबाह कर दिया।

प्रधानमंत्री ने वायुसेना के साहस को सलाम करते हुए कहा कि जब भारत के सैनिक जयघोष करते हैं, तो दुश्मन का कलेजा कांप उठता है। हमारे ड्रोन और मिसाइलें जब दुश्मन के ठिकानों पर गिरती हैं, तो हर ओर ‘भारत माता की जय’ की गूंज सुनाई देती है।

मोदी ने आगे कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जब भी देश के पराक्रम की बात होगी, तो इसमें वायुसेना के इन जांबाज़ जवानों का नाम सबसे पहले लिया जाएगा।

अंत में पीएम मोदी ने वायुसेना, सेना, नौसेना और बीएसएफ के जवानों को सलाम किया और कहा कि उनकी वीरता ने हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

More From Author

एम्स भोपाल में शुरू हुई इन-हाउस 3-डी प्रिंटिंग सुविधा, मरीजों को मिलेगा सटीक और नि:शुल्क इलाज

नई दिल्ली में शुरू हुआ ‘भारत 6G 2025’ सम्मेलन, भारत बनेगा 6G तकनीक में अग्रणी