दिनाँक 07/05/2025 नई दिल्ली
नई दिल्ली, 07 मई — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साफ कहा कि अब भारत का पानी देश के हक में बहेगा, रुकेगा और किसानों के काम आएगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने देशभर में नदियों को जोड़ने का बड़ा अभियान शुरू किया है ताकि पानी का बेहतर उपयोग हो सके और किसानों को ज्यादा फायदा मिले।
प्रधानमंत्री मोदी ने ये बातें आज ABP के ‘India@2047 समिट’ को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का सपना है और इसके लिए देश के पास संपत्ति, ताकत और मजबूत इच्छाशक्ति है।
नदियों को जोड़ने से मिलेगा किसानों को फायदा
PM मोदी ने बताया कि पहले भारत के हिस्से का पानी भी दूसरे देशों में चला जाता था, लेकिन अब सरकार इस स्थिति को बदल रही है। केन-बेतवा लिंक परियोजना और पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना जैसे प्रोजेक्ट्स से लाखों किसानों को फायदा मिलेगा।
उन्होंने कहा, “दशकों तक पानी और नदियां राज्यों के बीच झगड़े और विवाद का कारण रहीं। हमारी सरकार ने इसे समाधान में बदलने का काम किया है।”
भारत-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर भी बनी सहमति
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने एक और बड़ी खुशखबरी दी। उन्होंने बताया कि कुछ ही समय पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से हुई बातचीत में भारत-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को अंतिम रूप दे दिया गया है। इससे दोनों देशों के बीच नौकरियों, निवेश और इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा।
‘राष्ट्र प्रथम’ की नीति पर चल रहा भारत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब देश में फैसले ‘राष्ट्र प्रथम’ की सोच के साथ लिए जा रहे हैं। पहले फैसलों में वोटबैंक और अंतरराष्ट्रीय दबाव की चिंता की जाती थी, जिससे सुधारों में देर होती थी। लेकिन पिछले 10 वर्षों में सरकार ने बड़े और कड़े फैसले लिए हैं, जिनके अच्छे नतीजे आज देश देख रहा है।
उन्होंने युवा शक्ति और महिलाओं की भागीदारी की भी जमकर तारीफ की और कहा कि ये लोग बदलते भारत की नई पहचान हैं।


