पीएम मोदी की एलन मस्क से मुलाकात, टेस्ला के सीईओ ने दिया खास तोहफा

दिनाँक 14/02/2025 नई दिल्ली

पीएम मोदी की एलन मस्क से मुलाकात, स्टारलिंक और टेस्ला पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की। इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल भी मौजूद रहे। मस्क अपने परिवार के साथ पहुंचे और उन्होंने पीएम मोदी को एक खास तोहफा भी दिया।

स्टारलिंक और टेस्ला पर चर्चा
माना जा रहा है कि इस मुलाकात में मस्क ने भारत में स्टारलिंक को लेकर अपनी योजनाओं पर चर्चा की। भारत सरकार इस प्रोजेक्ट के लाइसेंस की समीक्षा कर रही है। वहीं, टेस्ला के इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगने वाले टैक्स (टैरिफ) को कम करने के मुद्दे पर भी बातचीत हुई। मस्क चाहते हैं कि भारत में टेस्ला के किफायती मॉडल्स का निर्यात हो, लेकिन इसके लिए टैरिफ कम किया जाए।

ट्रंप और भारतीय मूल के उद्यमी से भी मिलेंगे पीएम
एलन मस्क से मुलाकात के बाद पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मिलने वाले हैं। इसके अलावा, वे भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी से भी चर्चा करेंगे। यह यात्रा पीएम मोदी की अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान पहली यात्रा है।

More From Author

नीतीश कुमार बोले – भाजपा के साथ हैं और आगे भी साथ मिलकर करेंगे काम

मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, 9 फरवरी को सीएम ने दिया था इस्तीफा