परीक्षा में सफल छात्रों को पीएम मोदी ने दी बधाई, कम अंक पाने वालों का भी बढ़ाया हौसला

दिनाँक 12/05/2025 नई दिल्ली

नई दिल्ली, 13 मई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने वाले सभी छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत, अनुशासन और हौसले का नतीजा है। पीएम मोदी ने माता-पिता, शिक्षकों और उन सभी लोगों का भी आभार जताया, जिन्होंने बच्चों की इस सफलता में साथ दिया।

प्रधानमंत्री ने उन छात्रों का भी हौसला बढ़ाया है, जिन्हें इस बार उम्मीद के मुताबिक अंक नहीं मिले। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक परीक्षा है, आगे और भी मौके मिलेंगे। बच्चों को निराश न होकर नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

More From Author

मथुरा: बोरवेल में गिरने से 3 साल के बच्चे की मौत

ऊना: ऑपरेशन सिंदूर में घायल जवानों के परिजनों से मिले उप मुख्यमंत्री, दी हिम्मत और समर्थन का भरोसा