दिनाँक 24/05/2025 नई दिल्ली
झांसी रेल मंडल के ओरछा रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नए रूप में तैयार किया गया है। इस काम पर करीब 6.5 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। प्रधानमंत्री ने इस स्टेशन का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया।
इस मौके पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कुमार, झांसी डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा, अभिनेता राजा बुंदेला समेत कई गणमान्य लोग और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
ओरछा रेलवे स्टेशन अब बुंदेलखंड की कला, संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत को दर्शाता है। इसके आधुनिकीकरण से इलाके में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।


